राज्य में लगेंगे उद्योग तो होगा रोजगार सृजन, अधिक से अधिक लगे उद्योग सरकार का यही प्रयास: सीएम

States

Jamshedpur: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को “दि टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के विस्तारीकरण की आधारशिला रखने जमशेदपुर पहुंचे थे. भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि, यह कार्य ससमय पूरा होगा, जिससे यहां के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा. सरकार की सोच हमेशा से रही है, राज्य में उद्योग लगने से रोजगार का सृजन होगा.

इसके लिए नीतियां बने ताकि अधिक से अधिक उद्योग लगे. सरकार बनने के बाद उद्योग नीति बनी है. इस दौरान कई औद्योगिक घरानों का सहयोग भी प्राप्त हुआ. टाटा समूह के लोग भी उद्योग नीति की लॉन्चिंग के दौरान मौके पर उपस्थित थे. इसका बेहतर परिणाम देखने को मिला है. उद्योग नीति का ही प्रतिफल है कि आज टीसीआइएल के विस्तारीकरण के लिए भूमि पूजन किया गया. इससे पहले भी बोकारो में सीमेंट फैक्ट्री का विस्तारीकरण हुआ था और वहां से उत्पादन भी शुरू हो चुका है.

टाटा समूह का योगदान सराहनीय

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश और राज्य के विकास में टाटा समूह की बड़ी भूमिका रही है. सरकार का प्रयास है औद्योगिक घरानों से सम्बंध और मजबूत हो. इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. टाटा कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही यह राज्य की जनता को समर्पित होगा. पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देने के लिए कई कदम सरकार मजबूती के साथ बढ़ाई है. झारखंड का पर्यटन आगे कैसे बढ़े इसके लिए भी कई कार्य किए जा रहे हैं.

पैकेजिंग टिन कैन बनाती है कंपनी

टाटा स्टील की टिनप्लेट कंपनी सब्सिडरी यूनिट है. यह कंपनी जमशेदपुर में साल 1920 से चल रही है. यह फूड प्रोसेसिंग कंपनियों के लिए पैकजिंग टिन कैन बनाती है. अभी कंपनी में चलने वाले सीआरएम-1 से प्रतिवर्ष 1.80 लाख टन और सीआरएम-2 से 2 लाख टन का उत्पादन होता है. बाजार में टिन कैन की डिमांड को देखते हुए टिन प्लेट प्रबंधन अपनी उत्पादन क्षमता में विस्तार कर रहा है. इसके लिए मैनेजमेंट सीआरएम-3 प्लांट ला रहा है, जिसकी प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता 3.20 लाख टन होगी. 18 महीने में इसे तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. नए प्लांट के उद्घाटन के साथ टिन प्लेट कंपनी की उत्पादन क्षमता लगभग डबल हो जाएगी.