एन.ई.ई.टी. परीक्षा के सभी सात केन्द्रों पर कड़ी निगरानी, कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

धनबाद: चार मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर पुलिस नें तैयारियां पूरी कर ली है। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करने के लिए सभी सात परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस केंद्र में ब्रिफिंग आयोजित की गई। इस दौरान सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, डीएसपी मुख्यालय धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी अर्चना खलको ने पुलिस पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिया।इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, समुचित विद्युत व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

सभी परीक्षा केंद्रों पर डीएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैँ। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय पुरुष व महिला सभी परीक्षार्थियों की सघन जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है।कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन करने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि तक धारा – 163 बी.एन.एस.एस. के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। इस दौरान निषेधित क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ लगाना, अवैध रूप से भ्रमण करना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी भी प्रकार की गतिविधि एवं वस्तु का उपयोग करने आदि को प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजेट लेकर जाने की अनुमति नही होगी।