एनआईपीएम रांची चैप्टर ने मनाया स्थापना दिवस

360° CCL Ek Sandesh Live

sunil

रांची: नेशनल इंस्टिट्यूट आॅफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआईपीएम) रांची चैप्टर के द्वारा चैप्टर प्रेसिडेंटहर्ष नाथ मिश्रा के मार्गदर्शन में सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में एनआईपीएम स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में सर्वप्रथम चैप्टर प्रेसिडेंट एवं सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा के संदेश को सभी प्रतिभागियों के बीच रखा गया । जिन्होंने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी उसके बाद डॉ प्रज्ञा पुष्पांजलि के द्वारा बैक टु बेसिक आॅफ एच•आर पर कार्यशाला का आयोजन हुआ । प्राप्त जानकारी अनुसार एनआईपीएम देश का एक प्रमुख संगठन है, जो मानव संसाधन के क्षेत्र में काम करने वाले पेशेवर एवं विद्यार्थियों, दोनों के लिए एक मंच प्रदान करता है । वर्तमान परिवेश में एनआईपीएम इस क्षेत्र में नेटवर्किंग और करियर विकास को भी बढ़ावा देने भी अवसर प्रदान करता है । बैक टु बेसिक आॅफ एचआर पर चर्चा के दौरान सत्र विचारों और वास्तविक जीवन के उदाहरणों पर बात की गई ।