sunil Verma
रांची: संत जेवियर्स कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना और आई.क्यू.ए.सी के संयुक्त तत्वधान में शनिवार को स्वयंसेवकों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को बताने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अभिजीत डे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और महत्व के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को समाज की सांस्कृतिक मूल्यों का महत्व बताया और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में उपस्थित बर्सर फादर रवि हेमंत कुजूर ने कहा कि अगर समाज में कुछ बदलाव करना है तो खुद को अलग दिखाना चाहिए और सरल कार्य को भी नये ढंग से प्रस्तुत करना चाहिए। कार्यक्रम में एन एस एस समन्वयक डॉ अनिर्बान गुप्ता के साथ करीब 30 विद्याथीर्यों ने भाग लिया।