एनएसयूआई प्रखंड कमेटी की बैठक में छात्रों का राजनीति में आने का आह्वान

Politics

Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के तहत शनिवार को कुडू प्रखंड में छात्र संगठन एनएसयूआई का प्रखंड स्तरीय सशक्तिकरण हेतु प्रखंड अध्यक्ष आसिफ खान की अध्यक्षता में बैठक की गयी। यह बैठक कुडू में ब्लॉक के सामने राजू ब्रिक्स एंड सीमेंट दुकान के हॉल में हुई। बैठक में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला महासचिव सह कुडू प्रखंड प्रभारी मन्नवार आलम शामिल हुए। बैठक में नए लोगों को कमेटी में शामिल किया गया। साथ ही प्रखंड स्तरीय से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर चर्चा की गयी। मौके पर महासचिव मन्नवार आलम ने कहा कि छात्र संगठन राजनीतिक क्षेत्र की एक प्राथमिक प्लेटफार्म है। इसी प्लेटफार्म से बहुत बड़े-बड़े नेतृत्वकर्ता उभर कर आगे आते हैं। इसलिए नई छात्र-छात्राएं राजनीतिक क्षेत्र में अपने आप को आगे लायें। छात्र संगठन इसके लिए एक बेहतर अनुभव तथा कार्यक्षेत्र है। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष एमडी सैफ अहमद, युवा जिला सचिव वकील खान, प्रखंड महासचिव तनवीर खान, जैद अहमद, किस्को प्रखंड के उपाध्यक्ष आकिब अंसारी, सक्रिय सदस्य कृतिका कुमारी, सोनी कुमारी, सनवीर खान तथा एमडी इमरान उपस्थित थे।