Eksandeshlive Desk
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य से मिला एनएसयूआइ प्रतिनिधिमंडल और ज्ञापन सौंपा ।
पूर्व जिलाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट विभाग के शिक्षक – शिक्षकों की बहाली हेतु जो विज्ञापन दिनांक 11/12/23 को जारी किया गया था, उसका इंटरव्यू एवं चयन प्रक्रिया अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है जिसके चलते विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग में छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई सुचारू ढंग से जारी रखने में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है ।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन आपसे मांग करती है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के भीतर इंटरव्यू नोटिफिकेशन निकला जाए एवं जल्द से जल्द मैनेजमेंट विभाग में इंटरव्यू प्रक्रिया प्रारंभ कर शिक्षक – शिक्षकों की नियुक्ति की जाए अन्यथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग में तालाबंदी एवं आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।
मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार, पूर्व जिला महासचिव ….., पूर्व जिला सचिव… आदि छात्र नेतागण मौजूद थे ।