Saddam husain
शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में आजकल ट्रेक्टरों से बालू की तस्करी जोरों से चल रही है। थाना क्षेत्र के पिनरगड़िया गांव से होकर प्रतिदिन ट्रेक्टरों से पश्चिम बंगाल के माफिया बालू लेकर जा रहा है जिससे सरकार को राजस्व का नुक़सान हो रहा है। झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित लोड़ी पहाड़ी पर चेकपोस्ट पर कभी कभी पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है तथापि ट्रेक्टरों से बालू आसानी से सीमा पार हो जाता है। ऐसा नहीं है कि प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं परंतु प्रशासन मौन साधे देखती रहती है।
अवैध कारोबार में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र झारखंड में बहुत आगे है क्योंकि इसी क्षेत्र से बालू पत्थर लकड़ी कोयला आदि का वैध – अवैध कारोबार होता है। पूरी सरकारी मशीनरी पिछले दो-तीन साल से कुंभकर्णी नींद से जाग कर अवैध कारोबार पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है फिर भी प्रशासन के नाक के नीचे से दिन दहाड़े बालू आदि का अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।