Eksandeshlive Desk
रांची: राजधानी में अपराध और उग्रवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और एक आपराधिक गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के नाम पर इलाके के कारोबारियों और लोगों से रंगदारी मांग रहा था, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल था।
पुलिस को इस आपराधिक गुट की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मैक्लुस्कीगंज में टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की।
इस मुठभेड़ में आपराधिक गुट के सदस्य प्रभात राम को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल प्रभात राम को पकड़ लिया। वहीं इस गुट के एक अन्य अपराधी को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कार्बाइन समेत दो हथियार बरामद किए हैं।
घायल अपराधी प्रभात राम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।