sunil Verma
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का प्रतिनिधिमंडल छात्र के रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आशीष कुमार झा से मुलाकात कर उन्हें मारवाड़ी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ उत्पन्न हुई समस्या से अवगत कराया। अभिषेक शुक्ला ने समस्या से अवगत कराते हुए रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आशीष कुमार झा से कहां कहां की मारवाड़ी महाविद्यालय पीजी सत्र 22 24 सेमेस्टर 2 में लगभग एक दर्जन छात्र-छात्राओं को इंटरनल सेम 2 की परीक्षा में अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया है। जबकि उन छात्र-छात्राओं ने इंटरनल एग्जाम दिया है अभिषेक शुक्ला ने आगे कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन एवं आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है । हर एक परीक्षा के बाद इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है और छात्र-छात्राओं को परेशान किया जा रहा है। अभी तक उन छात्र छात्राओं का सेकंड ईयर में नामांकन नहीं हुआ है कॉलेज प्रशासन उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन भेज देता है विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें कॉलेज प्रशासन से बात करने को कहता है , एनसीसीएफ अपनी निद्रा मे मस्त है। आगे अभिषेक शुक्ला ने कहा की अगर 7 दिनों में छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम मे सुधार कर सेकंड ईयर में नामांकन और सेमेस्टर 3 का फॉर्म विश्वविद्यालय द्वारा नहीं भरवारा गया तो छात्र आजसू के सदस्य विश्वविद्यालय की आउटसोर्सिंग कंपनी एनसीसीएफ में अनिश्चितकालीन तालेबंदी करेगी। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आशीष कुमार झा ने कहां की सभी छात्र छात्राओं के परीक्षा फल मे जल्द ही सुधार कर दिया जाएगा एवं उसके बाद वह छात्र-छात्राएं सेकंड ईयर में अपना नामांकन करा कर थर्ड सेमेस्टर का फॉर्म भरेंगे। मौके पर मुख्य रूप से बिपिन यादव, राहुल कुमार,मनजीत,प्रियांशु, विशाल कुमार यादव, अमित तिर्की,साहिल कुमार, मनोज कुमार, प्रेम कुमार, पूजा कुमारी के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।