Eksandesh desk
बरही/हजारीबाग : बरही थाना अंतर्गत जीटी रोड बरसोत के पास एंटी क्राईम चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार टन अवैध पोड़ा कोयला लदा ट्रक पकड़ा। कोयला को बांस से ढक दिया गया था तथा संदिग्ध माल लोड होने के शक के आधार पर ट्रक को रुकने का इशारा किया गया इसके बाद वाहन चालक ट्रक को तेजी से भगाने लगा जिसे पंचमाधव ओवर ब्रिज के पास पकड़ा गया। पुलिस ने ट्रक और कोयला को जब्त कर वाहन मालिक और एक तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मिथलेश कुमार और मुकेश कुमार ग्राम लमारी टोला थाना पिरो जिला भोजपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।