Ek sandesh live Desk
हजारीबाग: एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के अंर्तगत विस्थापित परिवारों को उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा विस्थापन प्रमाण पत्र के वितरण की शुरूआत की गई। उपायुक्त ने कहा कि विस्थापितों को विस्थापन प्रमाण पत्र मिलना एक अच्छी पहल है। इस दौरान केरेडारी प्रखंड के पांडू पंचायत के सांकेतिक रूप से छह विस्थापितों को प्रमाण पत्र सौंपा गया।इस अवसर पर परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद, अपर महाप्रबंधक( आर एंड आर) एसपी गुप्ता, मानव संसाधन प्रमुख कालिया एस मूर्ति मौजुद थे।प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले लाभुको का नाम – मसोमात भिखनी, परमेश्वर प्रजापति, अजय कुमार राम, भीखन राम, चूल्हन राम एवं सोनू दास।