एनटीपीसी ने विस्थापित गांव के खेल प्रेमियों को करवाया फुटबॉल खेल का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Sports

कुमार कुलदीप


टंडवा (चतरा):एनटीपीसी टंडवा में शुक्रवार को गोल टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें एनटीपीसी से विस्थापित छह गांवों के खेल प्रेमियों ने फुटबॉल टीम में भाग लिया और बारी बारी से एक दूसरे के साथ खेला।इस प्रकार प्रथम पारी दूनदुवा बनाम कामता,दूसरा पारी गाड़ीलौंग बनाम टंडवा, तीसरा पारी राहम बनाम दूनदुवा चौथा पारी नईपारम बनाम गाड़ीलौंग ने खेला।इस आयोजित खेल में मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी के हेड ऑफ प्रोजेक्ट श्वपेन्दु कुमार पांडा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी टंडवा देवलाल उरांव, गाड़ीलौंग पंचायत मुखिया शबीदा खातून,टंडवा पंचायत मुखिया पति सुभाष दास, कल्याणपुर पंचायत मुखिया महेश मुंडा, राहम पंचायत मुखिया विश्वजीत उरांव,मुखिया प्रतिनिधि मोइन अंसारी ,मोबिन अंसारी उपस्थित हुए। मौजूद अतिथियों को एनटीपीसी के पदाधिकारी द्वारा सभी को बुके वा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम में स्वपेंदु पांडा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक का विकास होता है इस लिए खेल को खेलना चाहिए। इस मौके पर किडिप्टी कमांडेंट सी आई एस एफ श्रीजीत,जीएम (परियोजना) श्री विकास दुबे,जीएम (ओ एंड एम)ए के शुक्ला जीएम (एफएम) श्री. रवून्दर शर्म जीएम (मेक मेनट)श्री मुकुल राय समेत अन्य लोग मौजूद थे।