कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा): औधोगिक नगरी टंडवा में संचालित एनटीपीसी परियोजना में रविवार को उड़ान स्टेडियम में रेजिंग डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप परियोजना हेड स्वपेंदु पांडा एवं विशिष्ट अतिथि रविन्द्र शर्मा (महाप्रबंधक), अनील कुमार चावला (अपर महाप्रबंधक) उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि को स्वपेंदु पांडा को बुके देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में सुरक्षा बल इकाई एनकेएसटीपीपी टंडवा मे 55वॉ सी. आई.एस.एफ. की स्थापना के रूप में को मनाया गया। इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि स्वपेंदु पांडा के द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस दौरान सी.आई.एस.एफ के जवानो के द्वारा रेजिंग-डे परेड और खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे एनटीपीसी और सी.आइ.एस.एफ. के महिलाए और बच्चो बढ़-चढ़ के प्रतियोगिता मे हिस्सा लिये। एनटीपीसी और सी.आई.एस.एफ. के बल सदस्यो के बीच बच्चो का डांस, जिलेबी रेस और एनटीपीसी के सी.आई.एस.एफ. महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर और कपल गुब्बारा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लिए विजेता को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने कई सीआईएसएफ को अपने हाथों से बैच भी पहनाया। केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल एनटीपीसी टंडवा के उप कमांडेन्ट पीएस श्रीजित ने बताया की सी.आई एस.एफ. की 55वॉ स्थापना दिवस हर्षो उल्लास से मनाया गया। इस मौके पर सी.आई.एस.एफ. के निरीक्षक/कार्य उज्जवल रंजन, निरीक्षक/अग्नी राजेश दुबे, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार शर्मा और उपनिरीक्षक राहूल सी.आई.एस.एफ समेत अन्य उपस्थित हुए।