एनयूएसआरएल लॉ कॉलेज में बहुउद्देशीय व कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन

360° Education Ek Sandesh Live

by sunil

रांची : कांके रोड़ स्थित राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय लॉ कॉलेज में बहुउदे्शीय व कॉन्फ्रेंस हॉल का विविवत उद्घाटन न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने किया। मौके पर डॉ पाटिल ने कहा कि बहुउद्देशीय हॉल का उपयोग मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं के लिए भी किया जाएगा । हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों ने देशभर में मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह नया हॉल हमारे छात्रों के लिए और भी अधिक अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह उद्घाटन न केवल विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाता है, बल्कि इसके छात्रों के शैक्षणिक और व्यसायिक विकास के लिए नए रास्ते भी खोलता है. इस उद्घाटन समारोह में कार्यकारी परिषद के कई प्रमुख सदस्य शामिल थे. जिनमें डॉ. अमन मोहित हिंगोरानी, डॉ. जिशु केतन पटनायक, डॉ. के. सयामला, डॉ. कौशिक बागची और डॉ. रवींद्र पाठक थे। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रो. वी. विजयकुमार कुलपति, एनएलआईयू, भोपाल, राजेश शरण सिंह सचिव, विधि विभाग, झारखंड सरकार, राजेंद्र कृष्ण अध्यक्ष, झारखंड बार काउंसिल और राधा कृष्ण गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमुख रूप से शामिल थे।

Spread the love