एरेनियुस हत्या के विरोध में घंटों सड़क किया जाम

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसाहा खटंगा निवासी एरेनियुस टोप्पो की हत्या शुक्रवार को घर के पास तेज धारदार हथियार से मारकर कर दी गयी थी। हत्या मामले को लेकर शनिवार को आक्रोशित लोगों ने मांडर थाना गेट के सामने स्थित एनएच-74 मार्ग को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। हालांकि, अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटा लिया। इसके बाद वाहनों का आवगमन चालू हुआ।
मांडर थाना प्रभारी राहुल ने बताया कि एरेनियुस टोप्पो की हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम किया था। लेकिन समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया गया। पुलिस मामले के आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार एरेनियुस टोप्पो प्रतिदिन की तरह अपने मवेशी को लेकर घर के नजदीक ही स्थित खेत में गये थे। यहां मवेशी को बांधने और खेती बारी के अन्य काम निपटाने के बाद वह ड्यूटी करने बेड़ो जाते थे। खेत के पास एक छोटा सा कमरा भी बना हुआ है। इसकी चाबी शुक्रवार को घर में ही भूल गये थे। इसके बाद उन्होंने चाबी लाने के लिए घर में फोन किया। थोड़ी देर बाद उनकी नतिनी नेहा सुरीन चाबी लेकर खेत पहुंची तो उसने एक अज्ञात व्यक्ति को भागते और खून से लथपथ एरेनियुस टोप्पो को जमीन पर पड़ा देखा था। टोप्पो की धरदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी थी।

Spread the love