अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा) : एस एस वी एम स्कूल घंघरी में मूर्ति कला प्रतियोगिता मे कक्षा यूकेजी से 8 तक के कुल 90 बच्चों ने भाग लिया।सभी प्रतिभागियों को तीन खंड में बांटा गया। खंड अ में कक्षा यूकेजी से 2 तक ,खंड ब में कक्षा 3 से 5 तक,खंड स में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को रखा गया। खंड अ से कक्षा यूकेजी A के राकेश ने प्रथम स्थान, कक्षा 2A के पीयूष कुमार द्वितीय स्थान और कक्षा 2B के आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खंड ब से कक्षा 5 के रिया कुमारी प्रथम स्थान,कक्षा 5 के संध्या द्वितीय स्थान और कक्षा 4 के सुप्रिया तृतीय स्थान प्राप्त की।वहीं खंड स से कक्षा 8 के निगम प्रथम स्थान,कक्षा 8 के कारण द्वितीय स्थान और कक्षा 6 के नीतीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों को मेडल देकर उत्साह वर्धन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार ने बताया कि इस प्रकार के गतिविधि बच्चों की नात्मकता,कल्पनाशक्ति और धैर्य को निखारने के साथ साथ उन्हें हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ती है। इस प्रकार के गतिविधि बच्चों के मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रमुख मनोरमा सिन्हा, व सहयोगी शेखर जी, साथ ही अन्य शिक्षक देवदीप शर्मा , पवन शर्मा , सोनू उत्तम , शुभम् पाठक ,रवि ,राहुल ,चिंकी जी, रौशन जी,राखी का महत्वपूर्ण योगदान ।
