एसबीआई उधवा में केवाईसी के लिए रोज हजारों की संख्या में लगती है भीड़, ग्राहकों के बीच  हुई मारपीट

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

उधवा/साहिबगंज: प्रखंड क्षेत्र में संचालित एसबीआई शाखा उधवा में पिछले दो महिने से लोगों की भीड़ जमा हो रहे है। भीड़ में सबसे पहले नंबर में लगे इसके लिए रात 1 बजे से ही लोगों का आगमन शुरू हो जाता है। 9-10 घंटे इंतजार के बाद बैंक कर्मी सुबह 10-10:30 बजे तक आते हैं। कर्मी के आने बाद गेट का ताला खोला जाता है तब तक सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ बैंक के बाहर में लंबी लाइन में खड़े रहते हैं। गुरुवार को तो हद ही पार हो गया जब ग्राहकों ने आपस में हाथापाई पर उतर आया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह से बैंक के बाहर लंबी लाइन लगे थे और ताला खोलते ही सभी अंदर घूंसने का प्रयास किया।

इसी बीच लोगों में तकरार व धक्का मुक्की शुरू हो गई। यह तकरार हाथापाई पर उतर आए। हाथापाई के दौरान मर्द व औरतों के बीच मतभेद नहीं देखा गया। बैंक के बाहर मारपीट होते रहा और मैनेजर साहब अपने कार्यलय के अंदर कुर्सी की पेटी बंधकर बाहर का लुप्त उठाता रहा। इससे लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने बताया कि पिछले दो महिने से यही हाल है। लेकिन मैनेजर समेत बैंक कर्मी अनसुना कर देता है और अपनी मनमानी से काम कर रहा है। प्रतिदिन लंबी लाइन लगती है परंतु हल्का-फुल्का काम कर सभी को वापस भेज देता है। और किसी को कुछ बताता भी नहीं है। बैंक कर्मचारी की इस हरकत से लोग परेशान हो गया है। वहीं लोगों ने बैंक मैनेजर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है।