Eksandeshlive Desk
गोड्डा : पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना ने को मिली गुप्त सूचना के आधार और दिशा निर्देश पर 19/2/24 को एसडीपीओ गोड्डा जेपीएन चौधरी ने सुंदरपहाड़ी थाना के सहयोग से सुंदर पहाड़ी थाना अंतर्गत घटियारी ग्राम के मंडल टोला में छापे मारी कर एक अवैध देशी शराब बनाकर व्यापार करने वाले आरोपी 1,— मिथुन कुमार मंडल 29वर्ष पिता चामू मंडल ग्राम घटियारी मंडल टोला थाना सुंदर पहाड़ी जिला गोड्डा2—रौशन भगत उम्र 23 वर्ष पिता धर्मदेव भगत सकिन बरगछा हरियारी थाना पोडैया हाट को हिरासत में लिया गया ।उनके घर से भारी मात्रा में स्पिरिट ,खाली बोतल ,रैपर स्टिकर ,मोल्ड केमिकल आदि के साथ एक मारुति वैन भी बरामद किया गया ।ये लोग बहुत दिनो से छिपा के ये कारोबार कर रहे थे परंतु पुलिस की नजरों से बच जाते थे लेकिन इस बार एसडीपीओ जेपीएन चौधरी की सक्रियता और एसपी नाथू सिंह मीना की गुप्तचर एजेंसी की सटीक जानकारी से ये पकड़े गए और इन्हे न्यायिक अभिरक्षा मे भेजने में सफल रहे ।