Eksandeshlive Desk
टंडवा: औद्योगिक नगरी टंडवा थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संगीता मिंज को एसीबी की टीम ने घुस लेते गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तीन बजे दिन सिमरिया चौक पर हुई जब महिला एस आइ संगीता मिंज चतरा से सिमरिया लौट रही थी। बताया गया कि किसी केश के अनुसंधान के एवज में चार हजार घुस ले रही थी। जिसे एसीबी की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। टंडवा के डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने घुस लेते गिरफ्तार होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुरी घटना की तो जानकारी नहीं है पर गिरफ्तारी हुई है। बताया गया कि संगीता मिंज पिछले दो साल से टंडवा में पोस्टेड थी। इसके पूर्व भी टंडवा थाना परिसर से ही एक जमादार को घुस लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था।