हजारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड के राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए कर्मचारी का नाम ज्ञानी राम है।
एसीबी के अनुसार ज्ञानी राम जमीन की दाखिल खारिज के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते समय उसे पकड़ लिया। उल्लेखनीय है कि आवेदक हिरामन प्रजापति ने जमीन की दाखिल खारिज को लेकर ऑनलाइन आवेदन दिया था। दाखिल खारिज करने को लेकर जब शिकायतकर्ता ने राजस्व कर्मचारी ज्ञानी राम से सम्पर्क किया तब राजस्व कर्मचारी के जरिये 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गयी। राजस्व कर्मचारी ने शिकायतकर्ता को बोला कि रिश्वत नहीं दोगे तो तुम्हारा आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा। उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता की ओर से सत्यापन के क्रम में पहला किश्त तीन हजार रूपये रिश्वत लेते एसीबी ने ज्ञानी राम को गिरफ्तार कर लिया।