एसएसवीएम स्कूल मे हुआ गुरु पूजन कार्यक्रम

Education

एक संदेश/अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा):
एसएसवीएम स्कूल घंघरी में शनिवार संध्या गुरु पूजन हुआ। जिसमें छात्र व स्वयंसेवक शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रांत मार्ग प्रमुख नित्यानंद उपाध्याय, अम्बुज कुमार, संतोष गुप्ता एवं अशोक कुमार गुप्ता समेत अन्य छात्र एवं स्वयंसेवक शामिल होकर गुुरु स्वरूप भगवा ध्वज एवं भारत माता पूजन में भाग लेकर सभी भारत माता के तस्वीर व भगवा ध्वज पर पुष्प चढ़ाकर कर गुरु दक्षिणा अर्पित किए।

Spread the love