Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : अफगानिस्तान ने अगले महीने से शुरु हो रहे एशिया कप 2025 के लिए रविवार को अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान स्टार खिलाड़ी राशिद खान को सौंपी गई है। एशिया कप के लिए घोषित 17 सदस्यीय स्क्वाड में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल हैं। मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई जैसे स्टार ऑलराउंडर और नूर अहमद, कप्तान राशिद खान तथा मुजीब उर रहमान की स्पिन गेंदबाजी टीम को मजबूती प्रदान करेगी। तेज गेंदबाजों में नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और फरीद मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। टीम की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत दिख रही है।
टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा : एशिया कप से पहले अफगानिस्तान की टीम 29 अगस्त से शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात) में शुरू होने वाली टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में यूएई और पाकिस्तान के साथ खेलेगी। इसमें अफगानिस्तान द्वारा पहले घोषित 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम के अधिकांश खिलाड़ी शामिल होंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में अपने पहले मुकाबले में 9 सितंबर को हांगकांग, चीन से भिड़ेगी। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, यूएई, ओमान और पाकिस्तान की टीमें हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग और चीन की टीम हैं।
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम : राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी। रिजर्व खिलाड़ी:वफीउल्लाह ताराखिल, नांग्याल खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई
एशिया कप के बाद बांग्लादेश के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के बाद अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। टी-20 मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में खेले जाएंगे, जबकि एकदीवसीय मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे। सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) करेगा। एसीबी ने रविवार को बताया कि वह 2 से 14 अक्टूबर तक यूएई में तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों वाली सफेद गेंद की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। सीरीज की शुरुआत टी20 मैच से होगी और दोनों टीमें 2 अक्टूबर को पहले टी20 मैच में आमने-सामने होंगी, जबकि दूसरा और तीसरा टी20 मैच 3 और 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे, जो उसी महीने 8, 11 और 14 अक्टूबर को होंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा कि यह दौरा हमारी साझेदारी की मजबूती और तटस्थ स्थानों पर भी विश्वस्तरीय क्रिकेट अनुभव प्रदान करने की हमारी संयुक्त प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
रोमांचक सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए उत्सुक : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि हम संयुक्त अरब अमीरात में अफगानिस्तान के साथ होने वाली एक प्रतिस्पर्धी और रोमांचक सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए उत्सुक हैं। यह दौरा न केवल एशिया कप के बाद एक मूल्यवान प्रतिस्पर्धा प्रस्तुत करता है, बल्कि हमारे दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच आपसी सम्मान और मजबूत संबंधों को भी दर्शाता है। मैं इस श्रृंखला की मेजबानी और सहयोग की निरंतर भावना के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त करता हूं। दोनों टीमें टी20 एशिया कप 2025 के पूरा होने के ठीक बाद सीरीज शुरू करेंगे। एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक यूएई में ही खेला जाएगा।