एशियन शूटिंग चैंपियनशिप : भारत को सेंटर फायर पिस्टल में स्वर्ण

Sports

Eksandeshlive Desk

शिमकेंट (कजाकिस्तान) : अनुभवी पिस्टल शूटर गुरप्रीत सिंह ने लगातार दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल टीम इवेंट में स्वर्ण पदक दिलाया। एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के अंतिम से पहले दिन भारतीय टीम ने गैर-ओलंपिक स्पर्धा में अपना दबदबा बनाए रखा। एक दिन पहले 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल व्यक्तिगत और टीम दोनों में स्वर्ण जीतने वाले 37 वर्षीय आर्मी शूटर गुरप्रीत ने इस बार राजकंवर सिंह संधू और अंकुर गोयल के साथ मिलकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। तीनों का कुल स्कोर 1733 अंक रहा। संधू ने 583, गुरप्रीत ने 579 और अंकुर ने 571 अंक जुटाए। वियतनाम (1720) को रजत और ईरान (1700) को कांस्य पदक मिला।

युवा निशानेबाज मानिनी कौशिक ने पहला व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल किया : इसी बीच, युवा निशानेबाज मानिनी कौशिक ने अपने करियर का पहला व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल किया। जयपुर की 24 वर्षीय मानिनी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 617.8 अंक हासिल किए। दक्षिण कोरिया की हाना इम (620.2) और यूनसो ली (620.2) ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीते। हालांकि मानिनी स्कोर में पांचवें स्थान पर थीं, लेकिन दो शीर्ष शूटर ‘रैंकिंग पॉइंट्स ओनली’ (RPO) श्रेणी में होने के कारण उन्हें कांस्य प्रदान किया गया। मानिनी ने इसी स्पर्धा में भारत को टीम सिल्वर दिलाने में भी अहम योगदान दिया। मानिनी (617.8), सुरभि भारद्वाज (614.4) और विनोद विदारसा (613.8) के कुल 1846 अंक रहे। स्वर्ण दक्षिण कोरिया (1856.8) और कांस्य कजाकिस्तान (1828.2) को मिला। भारत की प्राची गायकवाड़ ने जूनियर महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक जीता। उन्होंने 616.6 अंक बनाए। स्वर्ण दक्षिण कोरिया की सेही ओह (618.6) और कांस्य कजाकिस्तान की सोफ्या मालकिना (616.3) को मिला। टीम इवेंट में प्राची (616.6), अनुष्का ठोकुर (607.6) और तेजल नथावत (599.2) ने 1823.4 अंक जुटाकर कांस्य पदक जीता। दक्षिण कोरिया (1844) ने स्वर्ण और कजाकिस्तान (1830.1) ने रजत जीता।

Spread the love