Eksandesh Desk
लातेहार: जिले की सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिये एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने गुरुवार को लातेहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोने ग्राम में स्थित पुलिस पिकेट का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने पिकेट में तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को कई तरह के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये है एसपी ने उनके हौसले को बुलंद किया।
एसपी कुमार गौरव ने पिकेट में तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि उन्हें क्षेत्र के आमलोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना चाहिये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत लेकर पिकेट में आने वाले ग्रामीणों के साथ शालीनतापूर्ण बर्ताव की जाये और उनके समस्याओं का यथा शीघ्र निराकरण किया जाये।
पिकेट की सुविधाओं का लिये जायजा
निरीक्षण के दौरान एसपी ने पिकेट के बैरकों समेय अन्य सुविधाओं और उपलब्ध संसाधनों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि पिकेट में तैनात पुलिसकर्मियों के पास सभी आवश्यक सुविधाये उपलब्ध हो ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक कर पायें निरीक्षण के माध्यम से एसपी कुमार गौरव ने कहा कि वे जिले की सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिये प्रतिबद्ध है।