बड़कागांव : एससी एसटी आरक्षण क्रीमी लेयर के आन्दोलन को मिला सरकार का साथ एसटी एससी का आरक्षण में क्रीमी लेयर करने के विरोध में बड़कागांव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के द्वारा भारत बंद रखा गया था । इसके तहत बड़कागांव भी बंद किया गया । बडकागांव में बंदी का खासा असर देख्नने को मिला इस बंदी को कई प्रबुद्ध ओबीसी के लोगों ने समर्थन दिया’। बड़कागांव में बंद करने के लिए लोग 6:00 बजे सुबह मुख्य चौक पहुंचे जो शाम 3:00 तकं पंडाल लगाकर धरना में बैठे रहे । आंदोलनकारीओ ने बाजार एवं दुकानों में घूम कर लोगों को आग्रह पूर्वक समर्थन मांगा। जिससे बड़कागांव पूर्ण रूप से बंद रहा। बड़कागांव – केरेडारी रोड, बड़कागांव- बादम रोड, बड़कागांव – हजारीबाग रोड , बड़कागांव उरीमारी रोड में वाहन नहीं चले । वाहनों की लंबी कतारे लगी रही। अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुइयां एवं संचालन कृष्णा राम व पूर्व मुखिया दीपक दास ने किया। बड़कागांव में घूम घूम कर बंदी को सफल बनाया।बंद का नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु राम, भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष रितेश कुमार, निर्मल राम,भोक्ता समाज के अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि कालेश्वर गंझू , राजीव रंजन, भुइयां समाज के प्रखंड अध्यक्ष प्रभु भुइयां, रामेश्वर राम, रघुवीर राम , पूर्व मुखिया विशुन रजक, सेवा निवृत्त प्राचार्य राम सेवक , सामाजिक कार्यकर्ता नकुल महतो, सुरेश चौधरी, दिनेश्वर राम पासवान , रामविलास साव,नरेंद्र कुमार राम , सामाजिक कार्यकर्ता सोनू इराकी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम पूर्व ,मुखिया सुनीता देवी, जेबीकेएसएसके राकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, बैजनाथ रजक ने किया। बंद रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। प्रदर्शन कारियों ने अपने हक व अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे।वक्ताओं ने कहा कि संविधान में वर्णित एसटी,एससी एवं ओबीसी के आरक्षण को लेकर कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाए।क्योंकि एसटी ,एससी एवं ओबीसी आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। इतना ही नहीं राजनीतिक, तकनीकी एवं विज्ञान की शिक्षा में भी हम काफी पीछे हैं ।इसलिए हमारे स्थिति को देखते हुए हमारे हक अधिकार को नहीं छीना जाए ।मौके पर भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष रीकेश कुमार , पूर्व मुखिया विष्णु रजक ,टूकनी देवी अरुण अंबेडकर , विनोद राम ,इंद्र भूषण, अविनाश आहूजा , सूरज कुमार , नरेंद्र कुमार राम ,सरिता देवी, देवंती देवी ,उगनी देवी, कालेश्वर राम, नमेधारी राम, मुकेश कुमार दास ,खेमलाल राम, संतोष राम ,रामलाल तुरी,, चिंतामणि रजक, सूरज कुमार ,नीरज कुमार, आकाश राम ,बादल कुमार, चंदन कुमार रवि, सुजीत कुमार ,वासुदेव रजक ,धनंजय पासवान, गोविंद पासवान ,संजय पासवान, जीतू राम, इंद्रदेव राम ,महेंद्र पासवान ,बलदेव राम, गिरजा भुइयां ,महेश साव,घनश्याम कुमार, शंकर भुइयां , गुलाब राम, राम लोचन राम, संतोष राम,सैकड़ो लोग शामिल थे।
