एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी की समीक्षा बैठक : कॉ. रबीन ने कहा-ज्वलंत समस्या को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे

Politics

Eksandeshlive Desk

चास : चंदनकियारी के पुरुलिया रोड स्थित एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के चुनाव कार्यालय में सोमवार को विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान एसयूसीआई कम्युनिस्ट झारखंड राज्य सचिव कॉमरेड रबीन समाजपति उपस्थित थे। उन्होंने चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि आज एक तरफ जहां सभी पार्टी जात पात व धर्म के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं हमारी पार्टी क्रांतिकारी विचार को लेकर चुनाव मैदान में थी। हमारी पार्टी क्रांतिकारी पार्टी होने के नाते हमें वोट कितने मिले ये बड़ी बात नहीं है, बल्कि हमने हमारे विचार को आम आदमी के बीच ले जाने का प्रयास किया।

बैठक के दौरान पूंजीवाद विरोधी समाजवादी क्रांति किस रास्ते सफल होगी इस पर भी काफी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। कॉमरेड रबीन ने कहा कि हमारी पार्टी जन आंदोलन में विश्वास रखती है। इस कारण जनजीवन की ज्वलंत समस्या को लेकर आंदोलन जारी रखेगी। मौके पर संगठन के बोकारो जिला सचिव आरएस शर्मा, राज्य कमिटी के सदस्य कामरेड रामलाल महतो, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के झारखंड राज्य सचिव कुमुद महतो के अलावे कॉमरेड हाबूलाल महतो, गोपाल महतो, डॉ निमाई गोराई, कमल महतो, भरत राय, राजू रजवार, रामू महतो, लक्ष्मण महतो, प्रदीप यादव, कालीपद हंसदा आदि मौजूद थे।