Vijay Kumar
रांची: दलादिली निवासी छत्रपाल राम उस्ताद से 28 अक्टूबर को दो लड़कों ने हाथ सफाई करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर चला गया। लड़कों ने छत्रपाल के एटीएम कार्ड से कुल 71500 रुपए की निकासी कर लिया। कार्ड बदलने के 10 मिनट के बाद दस-दस हजार करके तीन बार में कटहल मोड़ एटीएम से निकाला गया। फिर हीरामनी पेट्रोल पंप रिंग रोड, सिमलिया से 21000 रुपए और 20500 रुपए एटीएम पॉस मशीन से पुर्जा निकाल कर नगद लेकर चले गये। पेट्रोल पंप से नगद निकासी के लिए वहां के कर्मचारी ने कुछ अलग से पैसे देने की बात कही। कर्मचारी चंद पैसो के लालच में आकर उसे नगद देने की बात स्वीकर कर उन लड़को को पैसे दे दिया। श्री छत्रपाल को पैसे की निकासी की जानकारी तब हुई जब उन्होंने मोबाईल में मैसेज देखा। मैसेज देखने के बाद उन्हें लगा की एटीएम से पैसे निकासी के दौरान उनसे एटीएम कार्ड बदल लिया गया है। श्री छत्रपाल जब अपना बैंक स्टेटमेंट चेक किया तो पता चला कि हीरामनी प्रट्रोल पंप से भी निकासी किया गया है। जानकारी होते ही उन्होंने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से सम्पर्क किया। पंप के चार कर्मचारियों ने यह बात स्वीकर किया कि हमसब पैसे की लालच में उन लड़को के साथ लेन-देन किया। लड़कों का पेट्रोल पंप में आने-जाने एवं पैसे का लेन-देन का पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। श्री छत्रपाल ने अज्ञात लोगों पर दलादिली ओ.पी. में प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते दलादिली ओ.पी. के एसआई मनीष कुमार गुप्ता ने ठगों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की शुरूआत कर दी। एसआई ने ठगी करने वाले उच्चको को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।