एटीएम काटकर चोरी की घटना मे पांच अभियुक्त गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रामगढ़: एटीएम में चोरी की घटना को लेकर  रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली।  जिसको लेकर गुरुवार को जिले के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभागार में प्रेंस कांफ्रेंस आयोजित की गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने पत्रकारों को एटीएम चोरी घटना की जानकारी दी । पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि विगत दिनांक 23 अगस्त 2024 को समय 2:00 बजे प्रातः कालीन में रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोला रोड स्थित बी मार्ट के 

समीप भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम काटकर 1,30000 रुपए की चोरी करने की घटना अंजाम दिया गया था । उक्त कांड की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए।  त्वरित अनुसंधान एवं उभेदन, अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं चोरी की गई‌ रुपए  तथा घटना के प्रयुक्त सामानों की बरामदगी हेतु पुलिस उपाध्यक्ष (मुख्यालय ) रामगढ़ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठन की गई। अनुसंधान के क्रम में एसआईटी टीम के द्वारा वैज्ञानिक तकनीकी राज्यों के आधार पर कांड का उद्वेदन करते हुए। उक्त कांड में प्रयुक्त वाहन कांड में चोरी किए गए रुपए एवं पांच अभियुक्तों आसिफ उर्फ गंजा 25 वर्ष, असलम मियां 53 वर्ष, अविनाश गिरी उर्फ विक्की 35 वर्ष, सुनील गिरी उर्फ 30 वर्ष, गुड्डू सिंह कुमार 25 वर्ष गिरफ्तारी की गई। सभी अभियुक्त बिहार प्रदेश के सारण जिले के रहने वाले बताया गया। वहीं पांच अभियुक्तों जो कि बिहार प्रदेश के सारण जिले के अगल थाने के रहने वाले हैं। पांच अभियुक्तों ने मिलकर की कांडों को अंजाम दिया गया।