Eksandeshlive Desk
धनबाद : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर निरसा के कलियासोल – चिरकुंडा मुख्य सड़क पर वाहन जांच के दौरान तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी साइबर ठगी के जरिए बैंक खातों में ट्रांसफर की गई रकम को एटीएम के माध्यम से निकालने की फिराक में थे। पुलिस की माने तो गिरफ्तारी के बाद जब इनसे सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो इन्होंने साइबर ठगी में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है।
इस दौरान दोनों आरोपियों ने बताया है कि वे विभिन्न माध्यमों से लोगों से ठगी कर, रकम को अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते थे और उसके बाद मौका देख कर ठगी की गई रकम को एटीएम के माध्यम से निकाल लिया करते थे। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस को दो एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और ठगी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया है। इस संबंध में मंगलवार को ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा बताया कि हाल के दिनों में साइबर ठगी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद विशेष निगरानी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों पर पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था, लेकिन प्रारंभिक जांच से साफ है कि वे सुनियोजित तरीके से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन आरोपियों ने किन-किन लोगों को अपना शिकार बनाया और इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।