Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : टाटा समूह ने गुरुवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर बोइंग 787-8 फ्लाइट संख्या AI171 की दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। इसके अलावा समूह सभी घायल यात्रियों को चिकित्सा कवर की सुविधा भी मुहैया कराएगी। इस विमान में 12 चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने जारी बयान में कहा कि एयर इंडिया फ्लाइट AI171 से जुड़ी दुखद घटना से हम बहुत दुखी हैं। इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। चंद्रशेखरन ने लिखा है हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं। टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगा। घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेगा और सुनिश्चित करेगा कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। इसके अतिरिक्त बी.जे. मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेगा। समूह की तरफ से कहा गया है कि वे इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़ा है। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद से लंदन जाने वाला बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के पास घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में जा गिरा।
एयर इंडिया ने शोक में काला किया लोगो : गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, टेकऑफ के महज 2 मिनट बाद मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई। विमान में चालक दल सहित 242 यात्री सवार थे। हादसे में भारी जन हानि हुई है। इसके बाद एयर इंडिया ने शोक में अपनी प्रोफाइल और लोगो को ब्लैक कर दिया है। वहीं, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन फिर से शुरू हो गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) ने जारी एक बयान में कहा, “अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन फिर से शुरू हुआ है।” एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI171 ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में 169 भारतीय, ब्रिटेन के 53 यात्री, 1 कनाडाई और पुर्तगाल के 7 लोग के साथ ही क्रू मेंबर्स और पायलेट्स शामिल थे।
नियंत्रण कक्ष के नंबर : नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया के उड़ान संख्या AI171 दुर्घटना के मद्देनजर, सभी विवरणों के समन्वय के लिए एक परिचालन नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने संपर्क नंबर: 011-24610843/9650391859 जारी किया है। यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे के बाहर एक सहायता डेस्क और सहायता क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया के विमान ने टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद 625 फीट की ऊंचाई पर आखिरी सिग्नल भेजा। इसके बाद यह मेघानी नगर के पास एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया, जहां यह बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस पर गिरा। इस हादसे के कारण भयंकर आग लगी और आसमान में काला धुआं छा गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विमान का केवल पूंछ का हिस्सा बचा, बाकी हिस्सा मलबे में बदल गया। इस विमान हादसे के कुछ घंटों बाद एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को अपने पारंपरिक लाल-सफेद लोगो और सुनहरे विंडो फ्रेम से बदलकर काला कर दिया ऐसा शोक व्यक्त करने का प्रतीक है। एयरइंडिया हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।