एयरपोर्ट पर जिंदा गोली के साथ एक युवक गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

आकाश कुमार पहले भी एक हत्या मामले में जा चुका है जेल

kamesh Thakur
रांची: एयरपोर्ट पर एक युवक के पास से एक जिंदा गोली बरामद हुआ है। गुरूवार को सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर जांच के क्रम में आकाश कुमार साव नामक युवक के पास जिंदा गोली मिला। आकाश कुमार साव लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड़ का रहने वाला है।
इस बात की जानकारी सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट थाना को दी। जिसके बाद युवक से पूछताछ की गई और गोली को जब्त कर लिया गया है। गोली 8 एमएम की है। गोली के साथ साथ युवक का पासपोर्ट भी जब्त किया जा चुका है। एयरपोर्ट थाना में आकाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिस युवक के पास से गोली बरामद हुई है उसका टिकट दिल्ली जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट में बुक था। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आकाश कुमार पहले भी एक मर्डर केस में जेल जा चुका है