फॉकलोर एंड फिल्टर कॉफी ए झारखण्ड स्पेशल टॉक शो 18 को

360° Ek Sandesh Live

sunil Verma


रांची: आदित्य विक्रम जयसवाल ने अपनी टीम के साथ बैठक कर 18 मई को चाणक्य बीएनआर होटल रांची में संध्या 4 बजे से 6 बजे तक उनके द्वारा आयोजित होने वाले फॉकलोर एंड फिल्टर कॉफी ए झारखण्ड स्पेशल टॉक शो की तैयारियों पर चर्चा की। ज्ञात हो 18 मई को आयोजित इस टॉक शो में अर्जुन, बेताब, लव स्टोरी, डकैत, अंजाम, अर्जुन पंडित, जो बोले सो निहाल जैसे अनुभवी एवं श्रेष्ठ फिल्मों के निमार्ता, लेखक एवं नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के चेयरपर्सन राहुल रवैल जी, बुलेट राजा, सरकार-3, साहेब बीवी और गैंगस्टर, तोरबाज, रिवाल्वर रानी, कैबरेट, अमर सिंह चमकीला, होली का जैसे अवार्ड विनिंग फिल्ममेकर, अभिनेता एवं ब्रांडिंग स्पेशलिस्ट राहुल मित्रा ,लेखक एवं भारत के प्रथम मिशेलिन स्टार शेफ सुवीर सरन , प्यार किया तो डरना क्या, तैश, जवानी फिर नहीं आनी -2, नानू की जानू एवं अकबर – बीरबल जैसे धारावाहिकों में कार्य करने वाली मशहूर भारतीय अभिनेत्री एवं वकील कुनिका सदानंद जी मौजूद रहेंगी एवं झारखण्ड को कला के क्षेत्र में कैसे उच्चाइयों तक पहुचायी जाए इसपर चर्चा आयोजित होगी साथ ही राज्य को आगे बढ़ाने हेतु राज्य में कैसे बॉलीवुड की अधिक से अधिक फिल्में शूट की जाए और यहाँ के कलाकारों को बॉलीवुड स्तर तक कैसे पहुचाया जाए इसपर चर्चा होगी, राज्य में रोजगार को कैसे बढ़ावा मिले इसपर चर्चा की जाएगी, सुवीर सरन जी झारखण्ड फूड को विश्व भर में कैसे उतारा जाए उसपर चर्चा करेंगे साथ ही विश्व भर में झारखण्ड की ट्राइबल फूड को पहुचाने का कार्य किया जाएगा। बैठक में जेनेट एंड्रयू, भुवनेश ठाकुर, सर्वर पॉल, डॉ अपूर्वा बरियार, विकाश आनंद, किनीता सिन्हा, उत्कर्ष मिश्रा, फरहान, अनिल सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Spread the love