फॉर सेल शोरूम में लगी भीषण आग,दो गाड़ियां पूरी तरह जल गईं

360° Ek Sandesh Live

Mustffa

मेसरा : आग लगने की घटना में दो कार पूरी तरह जल गईं। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड,वहीं फायर ब्रिगेड के घंटों की मशक्कत के बाद बुझा सकी आग। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि,प्रथम दृष्टिया शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। बताते चलें कि ओरमांझी थाना क्षेत्र में महालक्ष्मी फाइवर्स सूता मील हरचंडा स्थित नंदलाल प्रजापति का मैट्रिक्स मोटर्स के नाम से फॉर सेल शोरूम है। इसमें रविवार की शुबह करीब सात बजे अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, जब तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाती। शोरूम में रखी दो कार जिसमें एक तो बनने के लिए आया था,दूसरा सेल के लिए था। बताया जा रहा है कि दोनों खड़ी गाड़ियां जलीं हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची ओरमांझी पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ये किसी की शरारत भी हो सकती है। फिलहाल नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो सका है।