Eksandeshlive Desk
पांकी : पांकी प्रखंड के डंडार कला स्थित मजदूर किसान महाविद्यालय में शनिवार की दोपहर पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर लगाया गया, सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी, उप प्रमुख अमित कुमार चौहान सहित अन्य अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद चिकित्सकों की टीम ने महाविद्यालय के कर्मचारियों समेत छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया की दवा खिलाना शुरू किया, मौके पर मौजूद स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम अनुज सिंह ने बताया 10 अगस्त से 25 अगस्त तक पूरे प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर शिक्षण संस्थानों अन्य सार्वजनिक स्थान एवं विशेष केंद्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत सभी लोगों को दवा खिलाकर फाइलेरिया से बचाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने फाइलेरिया की दवा खाकर सभी लोगों को संदेश देते हुए कहा की फाइलेरिया की दवा खाना अति आवश्यक है तभी हम इस गंभीर बीमारी से बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जिसका पता कई वर्षों के बाद चलता है जिसके परिणाम भी गंभीर होते हैं इसलिए स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करना हम सभी की जिम्मेवारी है।
कार्यक्रम के संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिलीप कुमार राम ने सभी लोगों से फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की ताकि उस गंभीर बीमारी से बचा जा सके।
मौके पर कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों समेत चिकित्सकों की टीम एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।