फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर टास्क फोर्स की बैठक

360° Editorial Ek Sandesh Live States

Eksandesh Desk

बरकट्ठा : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख रेणु देवी और संचालन बीपीएम रंजीत कुमार सिंह ने किया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ रत्ना रानी कुंज ने कहा कि तीन जून से अगस्त माह तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके पहले फेज में तीन  और छह जून को बरकट्ठा के साव टोला और गंगपाचो में 21 वर्ष उम्र के बाद लोंगो के रात्रि में रक्त संग्रह कर जांच की जाएगी। रक्त के माध्यम से माइक्रो फाइलेरी पायरासाइट की जांच होगी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया के पायरासाइट किसी मे इंजेक्ट होता है तो उसका लक्षण तत्काल नहीं दिखाई पड़ता है। कई वर्षों के बाद उसका लक्षण पता चलता है। तबतक देर हो चुकी होती है। बैठक में आरबीएसके के डॉ जसीम अख्तर, बीपीएम रंजीत कुमार, भवेश कुमार, सत्यनारायण कुमार, चंदन कुमार, अजित कुमार, सोनी रविदास, विशाल सिंह मौजूद थे।