फंदे से झूलता मिला पुरुष की खोपड़ी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

शिकारीपाड़ा दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलुटी पंचायत के स्वास्थ्य उप केंद्र मलूटी के पीछे स्थित एक तालाब के किनारे पेड़ से झूलता पुरुष का शव बरामद हुआ।

 प्रथम दृष्टया देखकर लगता है कि शव काफी पुराना है। फांसी की डोर से शव की खोपड़ी पेड़ से लटकी हुई थी जबकि शेष धड़ जमीन पर पड़ा हुआ है। शिकारीपाड़ा  थाना की पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच कर छानबीन में जुट चुकी है। हांलांकि खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यपरिक्षण हेतु फूलों झानो मेडिकल अस्पताल दुमका भेज दिया है।

Spread the love