फंदे से झूलता मिला युवक का शव

Crime Ek Sandesh Live

SUNIL RAAJ

गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र के पुरनाबथान गांव के तुरिया टोला में प्रेमिका के घर के बाहर खिड़की से फंदे में लटके प्रेमी का शव मिलने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। मृतक 30 वर्षीय युवक साहिल अंसारी मनकडीहा गांव के रहने वाले मकबूल अंसारी का बेटा था। बताया जा रहा है कि जिस घर के खिड़की के बाहरी हिस्से मे युवक साहिल का शव उसके ही टी-शर्ट से झूलता मिला है वो घर उसकी प्रेमिका का है। हालांकि इस बाबत अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है।बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के पिता मकबूल ने अशोक तुरी पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बेटे का प्रेम संबध अशोक तुरी की बेटी के साथ था, इसी कारण साहिल की हत्या की गई है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर जिला अध्यक्ष इरफान आलम ने ग्रामीणों से रूबरू होकर घटना की जानकारी ली वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ग्राम चतरो में तुरिया टोला में एक घर के खिड़की में गले में गमछा लपेटा हुआ सोहेल का शव मिला।प्रशासन की पूरी टीम भी इस घटना की तहकीकात के लिए घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने भी अविलंब जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

जिला अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को ढ़ाढस बंधाते हुए राजद का पूरा परिवार इस दुःख की घड़ी में हर वक्त परिजन के साथ खड़ा रहने का विश्वास दिलाया। उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच कर दोषियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से की है।

Spread the love