फायरिंग का खुलासा, तीन युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : भुइयांडीह मटन दुकान के पास हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में समीर जाना, विजय तिवारी उर्फ गोलू और अभिषेक कुमार सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से दो कट्टा, एक गोली, दो खोखा, एक मोटरसाइकिल और एक एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है। गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की शुरुआत पीड़िता रितु लोहार की शिकायत से हुई।

जांच के दौरान समीर जाना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने टकलू लोहार के बेटे प्रिंस लोहार को धमकाने और उसकी पत्नी रितु लोहार पर फायरिंग करने की बात कबूल की। पूछताछ में सामने आया कि घटना के समय उसका साथी अभिषेक कुमार सिंह भी एक देशी कट्टा लेकर मौजूद था। फायरिंग के बाद दोनों आरोपित मौके से एक चोरी के बाइक से भागकर टेल्को पहुंचे और हथियार तथा गोली अपने दोस्त विजय तिवारी उर्फ गोलू को छिपाने के लिए दे दिए। फायरिंग के बाद का खोखा अभिषेक कुमार सिंह के पास ही रखा गया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।

Spread the love