Eksandeshlive Desk
पलामू : जिले में नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही एनएचएआई के सिंगरा स्थित अस्थायी आवासीय कैंप और चियांकी में ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर रंगदारी के लिए फायरिंग करने पहुंचे सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान गिरोह से जुड़े 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कई अत्याधुनिक हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं। मेदिनीनगर की सदर थाना पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है। पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के अनुसार, सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान का गिरोह एक हो गया है और दोनों गिरोह मिलकर रंगदारी वसूलने के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले थे। एसपी ने बताया कि गुुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि चियांकी ओवरब्रिज और सिंगरा स्थित निर्माण कंपनी के कैंप पर गोलीबारी की योजना बनाई गयी है। इस सूचना पर कार्रवाई के लिए प्रभारी सदर एसडीपीओ राजीव रंजन के नेतृत्व में सदर, पड़वा और टीओपी वन टाइगर पुलिस एवं तकनीकी शाखा की स्पेशल टीम का गठन किया गया।
एसपी ने बताया कि कार्रवाई करते हुए चियांकी निर्माणाधीन ओवरब्रिज, सिंगरा फोरलेन अमानत नदी के पास और सिंगरा निर्माणाधीन ओवरब्रिज से 8 अपराधियों को अवैध हथियार, गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी के अनुसार योजना के तहत गोलीबारी में यदि कामयाब रहते तो सुजीत सिन्हा का नाम होता और पकड़े जाने पर प्रिंस खान का नाम लेना था, ताकि सुजीत सिन्हा का नाम केस में नहीं आए और विदेश में रह रहे प्रिंस खान तक पुलिस पहुंचेगी नहीं। गिरफ्तार अपराधियों में गढ़वा भवनाथपुर के मेरौनी निवासी अमित चौधरी उर्फ रितिक चौधरी (25), पलामू के लेस्लीगंज चौरा के आकाश शुक्ला (25), तरहसी छकनाडीह के कौशल पासवान उर्फ सौरभ कुमार (19), सदर पोखराहा के नीरज चन्द्रवंशी (20), हैदरनगर के रजबंधा के छोटन पासवान उर्फ एलेक्स पीहु (25), पाटन के कुमराहा के अख्तर अंसारी (19), लेस्लीगंज हरतुआ के अविनाश गिरि (25) और पाटन सूठा के बॉबी कुमार राम (19) शमिल हैं। एसपी ने बताया कि सभी आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं और जेल में ही इनकी मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि कुबेर के सम्पर्क में गिरफ्तार अमित चौधरी था, जिसे घटना को अंजाम देने के बाद विदेश भाग जाना था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कुख्यात अपराधी प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के नाम पर गोलीबारी कर मजदूरों में भय फैलाना चाहते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा, चार मैगजीन, 14 कारतूस, सात मोबाइल फोन, तीन बाइक और एक धमकी भरा पर्चा बरामद किया है।
