फीफा विश्वकप क्वालीफायर : पैराग्वे ने बोलीविया के खिलाफ ड्रॉ खेला

Sports

Eksandeshlive Desk

एल आल्टो : ब्राइटन फॉरवर्ड जूलियो एन्किसो के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पैराग्वे ने मंगलवार को विश्व कप क्वालीफायर में बोलीविया के साथ 2-2 से ड्रा खेला। एन्किसो ने एक गोल किया और एक में सहायता की। इस परिणाम के साथ पैराग्वे के 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं, जो दक्षिण अमेरिकी समूह में बोलीविया से चार अंक आगे है।

अतिरिक्त समय में एन्किसो ने किया बराबरी का गोल

मैच में बोलीविया ने शानदार शुरुआत की और 15वें मिनट में ही रामिरो वेका के बेहतरीन पास के बाद एर्विन वेका ने नज़दीकी रेंज से गोल किया और अपनी टीम को 1-0- की बढ़त दिला दी। पहले हॉफ तक बोलीवियाने अपनी बढ़त बरकरार रखी। दूसरे हॉफ में मैच के 71वें मिनट में मिगुएल अल्मिरोन ने एन्किसो के पास पर 12-यार्ड से बेहतरीन गोल कर पैराग्वे को 1-1 से बराबरी दिला दी। मिगुएल टेरसेरोस ने 80वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट से गोल कर बोलीविया को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद अतिरिक्त समय में एन्किसो ने 30-यार्ड ड्राइव के साथ गोल कर अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर ला दिया।

हमने दिखाया कि हम किस चीज से बने हैं : एन्किसो

मैच के बाद एन्किसो ने संवाददाताओं से कहा, “बोलीविया अपने घरेलू मैदान पर बहुत मजबूत है, लेकिन हमने दिखाया कि हम किस चीज से बने हैं।” उन्होंने समुद्र तल से 4,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर खेलने की कठिनाई का जिक्र करते हुए कहा, “हमने मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दिया और यहां एक अंक हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है।”

Spread the love