आज-कल युवाओं में आत्महत्या करने का चलन काफी बढ़ता जा रहा है. किसी भी बात से परेशान होकर युवा अपनी जान दे दे रहे हैं. आत्महत्या का एक मामला भागलपुर के आरपीएफ पुलिस पोस्ट से भी सामने आयी है. बता दें एक नीतू नाम की महिला सिपाही ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही की शादी झूठ बोलकर की गई थी. जिसके वजह से वो काफी परेशान रहती थी.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक नीतू की शादी पिछले साल देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के कोढ़ाडीह गांव निवासी प्रशांत दीप से हुई थी. आसपास के लोगों के अनुसार नीतू की शादी धोखा देकर हुई थी, लड़के वालों ने शादी से पहले बताया था कि प्रशांत इंजीनियर है, लेकिन बाद में पता चला कि वह पहले कपड़ा सिलने का काम करता था, बाद में कुछ समय तक उसने सब्जी भी बेचा था. इन्हीं बातों को लेकर नीतू काफी मानसिक तनाव में रहती थी, इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली.
नीतू ने आत्महत्या करने से पहले अपने पति को फोन किया और कहा कि –बहुत परेशान हो चुकी हूं अब और नहीं हो सकती हूं मैं मरने जा रही हूं. पति ने तुरंत भागलपुर आरपीएफ पोस्ट पर फोन कर इस बात की जानकारी दी, पुलिस जबतक नीतू के कमरे तक पहुंची, नीतू की जान निकल चुकी थी.