फेसबुक लाइव में महिला चौकीदार के कथित प्रेमी ने कबूला जुर्म, फिर कर ली खुदकुशी

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : जिले के पोटका थाना क्षेत्र में मंगलवार को नवनियुक्त महिला चौकीदार ज्योतिका हेम्ब्रम की हत्या के बाद उसका प्रेमी गणेश मांझी ने खुदकुशी कर ली। उसने खुदकुशी से पूर्व अपनी प्रेमिका की हत्‍या का जुर्म फेसबुक पर लाइव आकर स्‍वीकार कर उसे वायरल कर दिया। कबूल करता हुआ वीडियो भी वायरल कर गया। घटना पोटका थाना क्षेत्र की बड़ा सिदगी मुख्य सड़क की है। ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही महिला चौकीदार ज्योतिका हेम्ब्रम को उसके प्रेमी गणेश मांझी ने रास्ते में रोका और धारदार चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के कुछ ही देर बाद गणेश मांझी फेसबुक पर लाइव वीडियो में बदहवास हालत में हाथ में चाकू दिखाते हुए यह कहते नजर आया कि मैं ज्योतिका की हत्या करके आ रहा हूं। उसने चाकू को दिखाते हुए कहा कि इसी चाकू से उसने ज्योतिका की हत्‍या की है।

लाइव वीडियो में गणेश मांझी ने दावा किया कि वह और ज्योतिका पिछले नौ वर्षों से प्रेम संबंध में थे। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले ज्योतिका ने पोटका थाना प्रभारी से संबंध बनाकर उसके साथ धोखा किया है। इसी आक्रोश और मानसिक तनाव में उसने हत्या कर दी। वीडियो के दौरान वह लगातार असंतुलित और घबराया हुआ दिख रहा था। उसने यह भी कहा कि उसके पास अब बहुत कम समय है और वह खुद भी अपनी जान लेने जा रहा है। वीडियो वायरल होने के कुछ ही समय बाद गणेश मांझी ने आत्मघाती कदम उठा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पोटका थाना पुलिस, डीएसपी, बीडीओ और सीओ मौके पर पहुंचे। और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पोटका थाना प्रभारी का बयान नहीं आया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका ज्योतिका हेम्ब्रम कालिकापुर पंचायत के केंदमुड़ी गांव की रहने वाली थी, जबकि गणेश मांझी हेंसलबिल पंचायत के जाहातू गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ज्योतिका की नौकरी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। गणेश उस पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था, जबकि ज्योतिका अपने फैसले पर अडिग थी।

मृतका के परिजनों ने इस हत्या को नृशंस बताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है, खासकर वायरल वीडियो में लगाए गए आरोपों को लेकर। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फेसबुक लाइव वीडियो, कॉल डिटेल्स और अन्य साक्ष्यों के आधार पर हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के विश्लेषण के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। प्रेम, अविश्वास, सोशल मीडिया और हत्या के इस खौफनाक मेल ने पोटका क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है और कई सवाल छोड़ गया है, जिनके जवाब अब जांच के बाद ही सामने आएंगे।

Spread the love