फेयरवेल पार्टी में नर्सिंग की छात्राओं ने मचाया धमाल

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के नेवरी विकास चौक स्थित विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शनिवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें एएनएम की 50 छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सुमन कुमारी, विकास सेवा निकेतन के अध्यक्ष राम लखन मेहता,इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर राधा चरण सिंह,प्राचार्य डॉ एपी सिंह, डॉ एसपी सिंह व वरिष्ठ सदस्य सत्येन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। डायरेक्टर राधा चरण सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, सभ्यता शालीनता,कामयाबी की पहली सीढ़ी है। उन्होंने कहा इसको अपनाए बगैर आप कामयाब नहीं हो सकते हैं। मुख्य अतिथि डॉ० सुमन कुमारी ने छात्रों का मोटिवेशन किया। इनके अलावा प्राचार्य डॉ एपी सिंह,डॉ एसपी सिंह एवं वरिष्ठ सदस्य सत्येन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति,फिल्मी व नागपुरी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। जहां प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही मिस फेयरवेल अंजली महतो को मोमेंट तो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर राधा चरण सिंह व संचालन संस्थान की दो छात्राओं ने किया। मौके पर अनिल सिंह,मोहम्मद इरशाद,मोहम्मद नाजिश, मोनिका कुमारी,अनुराधा कुमारी,अनुपा खलखो,श्रेया झा,अनिता कुमारी, शालिनी कुमारी,आलिया कुमारी,सुमित कुमार,सभी छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी गण भी मौजूद रहे।