Eksandeshlive Desk
रांची : उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, श्री चंदन कुमार सिन्हा द्वारा
मोरहाबादी रांची में दिनांक-13 जनवरी 2024 से 19 जनवरी 2024 तक FIH WOMENS’S OLYMPIC QUALIFIERS- 2024, रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी रांची में आयोजित हो रहें हॉकी मैच में विधी-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण हेतु आज दिनांक- 12 जनवरी 2024 को मोहराबादी मैदान में (सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी) की ब्रीफिंग की गई।
ब्रीफिंग क्रम में पुलिस अधीक्षक (शहर) रांची, श्री राजकुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक जैप-07, मो. अर्फी, पुलिस अधीक्षक (रेल धनबाद, श्री मनोज सर्वगीय, ए. एसपी, राकेश कुमार, मो. याक़ूब, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, श्री जीतवाहन उरांव एवं सम्बंधित सभी पुलिस अधिकारी और दंडाधिकारी उपस्थित थे।
★फिक्सिंग प्रवेश द्वार
फिक्सिंग प्रवेश द्वार पर पुलिस पदाधिकारी का कर्तव्य होगा कि जितने भी आगंतुक/लोग/ दर्शक उनकी सघन जांच करेंगे। किसी आग्नेयास्त्र, पानी बोतल, खाली बोतल, पटाखा ट्राजिस्टर, कैमरा, झोला, फेकने लायक सामान, पेन, फल,अंडा, मोबाइल, अख़बार,विध्वंसक सामग्री माचीस अथवा अन्य आपत्तिजनक समानों को लेकर स्टेडियम के अन्दर प्रवेश नहीं करने देंगे। यदि कोई लाता है तो उसे बाहर रखने की व्यवस्था करते।
महिलाओं की फिस्टिंग के लिए अलग से Enclosure की व्यवस्था रहेगी। किसी भी परिस्थिति में महिलाजों का Open Space में जिस्किंग नहीं किया जायेगा।
परिचारी प्रवर-प्रथम, पुलिस केन्द्र, रांची क्यूआर०टी० में 10 लाठी बल, 06 सशस्त्र बल तथा 04 आरक्षी एन्टी राईट इंक्यूपमेन्ट्स के साथ रखेंगे।
परिचारी प्रवर-प्रथम, पुलिस पुलिस केंद्र , राची दर्शक दीर्घा में प्रतिनियुक्त बलों में से 4 आरक्षी की प्रतिनियुक्ति सादे लिबास में करेंगे तथा प्रैक्टिस मैदान में महिला बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
पुलिस उपाधीक्षक, नगर, राँची यह सुनिश्चित करायेंगे कि प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी / पदाधिकारी मुख्य मैदान के चारों ओर लगे जाली से दर्शक को दूरी रखेंगे तथा स्वयं भी दूरी बनाकर रहेंगे।
टेद्रा सुपरवाईजर, नगर नियंत्रण कक्ष, राँची पुलिस उपाधीक्षक, नगर से समन्वय स्थापित करते हुए स्टेडियम नियंत्रण कक्ष में बेस सेट लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को मेन पैक एवं कॉल साईन उपलब्ध करायेंगे।
परिचारी प्रवर-प्रथम, पुलिस केन्द्र, राधी स्टेडियम नियंत्रण कक्ष में 02 मोबाईल फोन उपलब्ध करायेंगे।
परिचारी प्रवर-प्रथम, पुलिस केन्द्र, रांची, थाना प्रभारी, लालपुर से समन्वय स्थापित करते हुए कैम्प के ऑफिस बापू वाटिका के पास स्थापित करेंगे। परिचारी प्रवर-प्रथम पुलिस केन्द्र, रांची , थाना प्रभारी, लालपुर से समन्वय स्थापित करते हुए अंगरक्षकों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
★स्टेडियम में प्रवेश एवं पार्किंग व्यवस्था
स्टेडियम में प्रवेश एवं पार्किंग व्यवस्थाः एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खिलाडी, वी०वी०आई०पी० एवं दर्शकों के प्रवेश एवं पार्किंग हेतु निम्न व्यवस्था की गई. है-
(1) गेट नं.-1 (टी०ओ०पी०) के तरफ से खिलाडियों, हॉकी इण्डिया के तकनीकि पदाधिकारियों एवं ब्रॉडकास्टर की प्रवेश होगी।
(2) गेट नं.-2 (स्टेडियम का मुख्य प्रवेश द्वार) से वी०वी०आई०पी० एवं निमंत्रण कार्डधारी दर्शकों की प्रवेश होगी। इस गेट से मात्र वी०पी०आई०पी० वाहन का प्रवेश होगा एवं अतिथियों को स्टेडियम के पोर्टिको पर उतार कर वाहन स्टेडियम के अंदर पार्किंग स्थल पर पार्क कियें जायेगे। प्रशासनिक / पुलिस पदाधिकारियों का प्रवेश भी इसी द्वार से होगा। वी०आई०पी० पार्किंग की व्यवस्था मोरहाबादी मैदान में स्टेज के पीछे के स्थान पर होगी।
(3) गेट नं.-3 (बापू वाटिका के सामने मोरहाबादी मैदान) से सामान्य दर्शकों का प्रवेश होगा। दर्शकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था फुटबॉल स्टेडियम एवं मोरहाबादी मैदान के बीच के स्थान पर होगी।
(4) गेट नं.-4 (प्रेस क्लब के बगल में करमटोली चौक की ओर) से सामान्य दर्शकों का प्रवेश होगा। दर्शकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था आई आई एम भवन पार्किंग स्थल एवं करमटोली तालाब अखडा में होगी।
(5) स्टेडियम में दर्शकों के भर जाने पर गेट नं.-3 एवं 4 से दर्शकों का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा एवं इच्छुक दर्शक मोरहाबादी मैदान एवं फुटबॉल स्टेडियम के एल.ई.डी. स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। मोरहाबादी मैदान एवं फुटबॉल स्टेडियम में जो दर्शक एल.ई.डी. स्क्रीन पर मैच देखेंगे उनकी वाहन के पार्किंग की व्यवस्था ऑक्सीजन पार्क की ओर मोरहाबादी मैदान में होगी।
★विधि व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश
उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा FIH WOMENS’S OLYMPIC QUALIFIERS- 2024, रांची आयोजन से जुड़ी विधि व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा- निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारी को दिया गया है।
सुरक्षा दृष्टि से पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है। पूरे इलाके को 14 जोन में भी बांटा गया है। जहां पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सुरक्षा को चाक-चौबंद रखा गया है। जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह तैयार है।