फिलेरिया बीमारी के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित

Health States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : शनिवार को सलगी पंचायत के UPG HS सलगी में पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि एकराम खान ने फिलेरिया बीमारी के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का शुरूआत आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर सलगी पंचायत के मुखिया सुमित्रा कुमारी, पंचायत सेवक आशा, वार्ड मेम्बर ,बीरेंद्र, नसीम अहमद, और 18 शिक्षक, प्रधानाध्यापक बैध नाथ प्रजापति, बेड 5 प्रदीकचु पिरामल टीम के साथ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में देवेंद्र जी बालसंसद के सभी सदस्य और 504 छात्र भी शामिल थे। मौके पर मुखिया ने एक बाल सभा का भी आयोजित किया । जिसमें कक्षा 9 और 10 के छात्र/छात्रों के साथ चर्चा हुई। विद्यालय की समस्याओं को समझने के लिए मुखिया ने बच्चों को जीपीडीपी में लिखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ने कहा कि बच्चों के सामने एक प्रस्ताव भी रखने का सुझाव दिया। जिसमें उन्हें पूछा गया की अगर वे मुखिया होते तो वे क्या करते। इस प्रस्ताव को लेकर बाल संसद ने मासिक बैठक में मुखिया और शिक्षक के साथ मिलकर समाधान पर चर्चा की। इस कार्यक्रम को समाज में फिलेरिया बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया गया और स्थानीय समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने में एक कदम आगे बढ़ायें।