Eksandeshlive Desk
मुंबई : फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की पुलिस कस्टडी शुक्रवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 29 जनवरी तक बढ़ा दी है। आरोपी की पुलिस कस्टडी शुक्रवार को खत्म हो रही थी, इसी वजह बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम ने आज उसे कोर्ट में पेश किया था। हालांकि आरोपी के वकील ने कोर्ट को बताया कि पुलिस जिसे आरोपी बता रही है, वह असली आरोपी नहीं है। पुलिस की जांच के लिए कुछ नहीं बचा है। इसलिए आरोपी को न्यायिक कस्टडी में भेजा जाना चाहिए, लेकिन कोर्ट ने आरोपी की पुलिस कस्टडी 29 जनवरी तक बढ़ा दी।
पुलिस के अनुसार फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास में चोरी के इरादे से 16 जनवरी की रात को घुसे आरोपित ने सैफ को चाकू घोंप दिया था। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को ठाणे से 19 जनवरी को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे 24 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा था। शुक्रवार को आरोपी की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही थी, इसलिए उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह बांग्लादेशी नागरिक है, इसलिए उसके भारत आने में कितने लोगों ने मदद की, उसकी जांच करनी है। साथ ही इस मामले में उसके अन्य साथी कौन-कौन हैं, इसकी भी जांच करनी है, इसलिए आरोपी की पुलिस कस्टडी जरूरी है।