फिल्मी अंदाज में 30 लाख की लूट

Crime Ek Sandesh Live

कारोबारी के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर दिया गया वारदात को अंजाम

Eksandeshlive desk

जमशेदपुर : झारखंड के औद्योगिक शहर जमशेदपुर में लगातार दूसरे दिन अपराधियों ने लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। गुरुवार की दोपहर शहर के बिष्टुपुर गुरुद्वारा इलाके में एक कारोबारी साकेत अग्रवाल से दिनदहाड़े 30 लाख रुपए लूट लिए गए। साकेत अग्रवाल यह रकम बैंक में जमा कराने जा रहे थे, तभी यह वारदात हुई। इस दौरान अपराधियों ने उन पर गोली भी चलाई, हालांकि साकेत बाल-बाल बच गए।

स्कूटी से बैंक जाने के दौरान हुई घटना

बताया गया कि जमशेदपुर में हिन्दुस्तान यूनिलीवर की एजेंसी चलाने वाले साकेत अग्रवाल स्कूटी से बैंक जा रहे थे। बिष्टुपुर गुरुद्वारा से आगे निकले ही थे कि सड़क के किनारे लगी उजले रंग की ईनोवा कार उनके स्कूटी के आगे लगा दिए गए। उसके बाद वहां पहले से तैयार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और अचानक आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया। रुपयों भरा बैग छीनने के बाद इनोवा गाड़ी पर सवार होकर मौके से भाग निकले।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से अपराधियों की तलाश की कोशिश

घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की। पुलिस ने गुरुद्वारा समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।वही घटनास्थल पहुंचे सिटी एसपी कुमार शिवाशीष सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।” हालांकि, उन्होंने लूट की राशि पर टिप्पणी करने से परहेज किया।

Spread the love