महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) का कल यानी 26 मार्च को फाइनल होना है. फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.
यूपी को हराकर मुंबई पहुंची थी फाइनल में
बता दें कि मुंबई दूसरे और यूपी तीसरे पायदान पर थी. वहीं, एलिमिनेटर मैच में मुंबई ने यूपी को हराकर फाइनल में जगह पक्की की. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका पर शीर्ष में थी और सीधे फाइनल में पहुंच चुकी थी. अब कल दोनों टीमें फाइनल में खिताबी जंग के लिए भिड़ेंगी.
पहला महिला प्रीमियर लीग?
विमेंस प्रीमियर लीग का यह पहला सीजन है. पहले सीजन का खिताब किसके सिर सजता है यह कल तय होगा. दोनों ही टीमें पहली खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. खैर, दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरेगी.
दोनों टीमें इस प्रकार:
दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजैन कप्प, टिटास साधु, एलिस कैपसे, तारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति , अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, मेली केर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमायरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, जिंतमणि कलिता.