बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Bollywood actress Taapsee Pannu) के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर में केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज करने वाले हिंद रक्षक संगठन के सदस्य एकलव्य गौड़ और बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे के द्वारा ये शिकायत दर्ज की गई है.
तापसी पन्नू ने एक लक्मे (Lakme) फैशन शो में रेड डीप नैक ड्रेस के साथ माता लक्ष्मी का एक नेकलेस पहनी हुई नजर आ रही है. इसको लेकर तापसी पर सनातन धर्म के अपमान को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. इसी नेकलेस को लेकर इस संगठन ने आरोप लगाया है कि तापसी ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है. इस संगठन ने तापसी पर अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगाया है. तापसी पन्नू ने 14 मार्च, 2023 को अपने इंस्टाग्राम में फैशन शो का वीडियो डाला था, जिसको लेकर एकलव्य गौड़ ने शिकायत दर्ज की है.
थाने के SHO ने कहा
तापसी के खिलाफ शिकायत इंदौर के छत्रीपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई. थाने के SHO ने बताया कि “हमें तापसी के खिलाफ एकलव्य गौड़ की तरफ से शिकायत मिली है. शिकायत में कहा गया है कि मुंबई में 12 मार्च को लक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion week) में रैंप वॉक के दौरान तापसी ने धार्मिक भावनाएं को अपमान किया है और अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगाया है.
लक्मे फैशन वीक का आयोजन
लक्मे फैशन वीक का आयोजन 9 से 12 मार्च को जीओ वर्ल्ड गार्डेन में हुआ था. जिसमें कई जानी मानी एक्ट्रेस जैसे- सारा अली खान, सुष्मिता सेन और कल्की समेत कई अभिनेत्रियों और मॉलड्स ने भाग लिया था. तापसी लाल रंग की ड्रेस में रैंप करती नज़र आई. उनकी ड्रेस और नेकलेस को लेकर तापसी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.