ओडिशा ट्रेन हादसे को हुए अभी कुछ दिन ही गुजरे हैं कि बिहार में भी एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया. बता दें कि समस्तीपुर में आनंद विहार से जयनगर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express) में आग लग गई. लेकिन यात्रियों, ग्रामीणों और ट्रेन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया. सभी की सूझबूझ की वजह से कई लोगों की जान बच गई. दरअसल, आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गई थी. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन सवार किसी भी यात्री को कुछ नहीं हुआ है.
ऐसे पाया गया आग पर काबू
गरीब रथ ट्रेन के एक बोगी से अचानक आग लगने की बदबू आने लगी. जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन तुरंत रोक दी. जिस कारण आग तेजी से नहीं फैल पाया. ट्रेन के रुकने के बाद ग्रामीणों और यात्रियों की मदद से आग बूझा ली गई. बता दें कि गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के जेड-3 बोगी में आग लगी थी.
आग की सूचना मिलते ही ट्रेन से कूदने लगे लोग
जैसे ही ट्रेन में आग लगने की बदबू महसूस हुई. कई लोग ट्रेनों से कूदने लगे. वहीं, प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन के बोगी को बाकी ट्रेन के बोगियों से अलग कर दिया गया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.